Monday, September 20, 2010

संचार तंत्र की कमी

दुनिया में कुछ देश जहाँ संचार तंत्र की कमी है बहुत ही कम विकास हुआ है , तुलना हम उन देशो से करे जहाँ यह सब ज्यादा है , सस्ता है या आसानी से उपलभ्द है तो उनका विकास तेजी से हुआ है , भारत जैसे विकास शील देश ने इस पर ध्यान दे कर काफी समज्ह्दारी की है , यह देखेते हुए दुनिया में विकासशील देशो को सीख लेनी चाहिए , -उनकी भलाई के लिए जारी - पंडित उमापति

1 comment:

  1. sach kaha aapne management guru mante hai kisi bhi samsya ka main reason communication gap hota hai .yeh sabhi samsyaon ka janak hai

    ReplyDelete