Tuesday, September 28, 2010

डाटा बेस की उपयोगिता

क्या है डाटा बेस ? कुछ नहीं एक डाटा के बेस ( आधार ) के अलावा । पुराने ज़माने में जिन संग्रच्नाओ पर कुछ आंकड़े दर्ज किये जाते थे वही व्यवस्था , प्लान डाटाबेस कही जाती है । साधारण भाषा में तालिका जिसमे क्षितिज और उर्ध्व रेखाएं खींच कर बनाया गया आधार , जिसमे आंकडे भरते है । aab कंप्यूटर में इस व्यवस्था का बड़ा ही महत्व है इसके आधार पर बड़े बड़े जटिलताओं को सुल्ज्हा लिया जाता है । हम अगर हिन्दुस्तानी भाषाओँ का आधार संस्कृत की बात करे तो व्याकरण की व्यवस्था इसी पर आधारित है । मेरा मतलब शब्द रूप ,धातु रूप की व्यवस्था से है जो कंप्यूटर की भाषा में डाटाबेस कहलाता है , और उनका अनुप्रयोग एस क्यू यल कहलाता है , यानि की हम जो बोलते है वोह एस क्यू एल है और अक्षर और उनका संगठन मास्टर डाटाबेस है ।
दुनिया की भलाई के लिए आवश्यक है कि वोह इस संस्कृत पर ध्यान दे । - पंडित उमा पति

Monday, September 20, 2010

संचार तंत्र की कमी

दुनिया में कुछ देश जहाँ संचार तंत्र की कमी है बहुत ही कम विकास हुआ है , तुलना हम उन देशो से करे जहाँ यह सब ज्यादा है , सस्ता है या आसानी से उपलभ्द है तो उनका विकास तेजी से हुआ है , भारत जैसे विकास शील देश ने इस पर ध्यान दे कर काफी समज्ह्दारी की है , यह देखेते हुए दुनिया में विकासशील देशो को सीख लेनी चाहिए , -उनकी भलाई के लिए जारी - पंडित उमापति